Thursday, June 19, 2025

2026 के लिए QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी, आईआईटी दिल्ली और मद्रास को अब तक की बेस्ट रैंकिंग

2026 में QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में देश के IIT और यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग में बहुत बड़ा सुधार देखने को मिला है।
2024 की रैंकिंग में देश के संस्थानों की संख्या 45 थी 2025 में यह 46 थी और 2026 में यह 54 है।

विश्व के टॉप 150 संस्थान में भारत की दो IIT को जगह मिली है यह है, आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बॉम्बे। आईआईटी दिल्ली 123 नंबर पर है आईआईटी दिल्ली की यह अब तक की सबसे बेस्ट रैंकिंग है। आईआईटी दिल्ली के साथ अमेरिका की जॉर्जिया इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी को भी 123 वां स्थान मिला है।
 आईआईटी बॉम्बे ने 2025 में अपनी बेस्ट 118 भी रैंकिंग हासिल की थी लेकिन इस बार संस्थान की रैंकिंग 129 है। आईआईटी मद्रास ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहली बार टॉप 200 में जगह बनाई है। आईआईटी मद्रास ने अपनी रैंकिंग में 47 पॉइंट का सुधार किया है। इस बार आईआईटी मद्रास को 180 वां स्थान मिला है, जो बेस्ट है।।
दिल्ली यूनिवर्सिटी की रैंकिंग पहले की तरह 328 रही जेएनयू की रैंकिंग 22 पॉइंट बेहतर होकर 588 पर है आईपी यूनिवर्सिटी और जामिया हमदर्द की रैंकिंग में शामिल है यूनिवर्सिटी आफ हैदराबाद 801-850 मणिपुर, अकैडमी आफ हायर एजुकेशन 851-900, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी 1001-1200 के बीच में है। 

No comments:

Post a Comment

GGSIPU Application are invited for Admissions to PhD. D. Programme

Guru Govind Singh Indraprastha University, Dwarka, Delhi Application are invited for Admissions to PhD. D. Programme in following discipline...